Monday, 18 July 2011

हद कर दी बेशर्मों ने .............

हद कर दी बेशर्मों ने .............
विस्फोटों के बाद जब, देश हुआ ग़मगीन
पर कुछ नेता देश के ,  हुए संवेदनहीन
हुए संवेदनहीन  , बची ना  लाज शर्म है
फैशन शो का लुत्फ़ ही इनका राज धर्म है
जिम्मेदारी  भुला, रखी ना गरिमा पद की
वाकई बेशर्मों ने,   बेशर्मी की हद  की

घनश्याम वशिष्ठ

No comments:

Post a Comment