Wednesday, 29 June 2011

क्रांति लाए है .......

 क्रांति  लाए है .......


अंधेरों से वही जीत पायें हैं 
जिन्होंने दीपक जलाए  है 
मंजिलें उन्हीं को मिली है
जिन्होंने कदम उठाए है 
जिनमें ज़ज्बात ज़िंदा हैं 
वही लोग  क्रांति  लाए है 

घनश्याम वशिष्ठ

No comments:

Post a Comment