Saturday, 25 June 2011

ज़ुबान सिल गई ..........

ज़ुबान सिल गई ..........

मुड़कर जो देखा आपने, बांछें सी खिल गई 
मन को लगा कि मन की अब, मुराद मिल गई 
अफ़सोस रहा यही, नहीं इज़हार कर सके 
लब फडफडाये थे, मगर जुबां सिल गई 


घनश्याम वशिष्ठ 

No comments:

Post a Comment