Thursday, 20 March 2014

उन्हें आदत है ,झूठी जुबान देने की ,
और हमें  …… सच मान लेने की  . 
घनश्याम वशिष्ठ

Wednesday, 19 March 2014

HAR HAR MODI?
हर हर मोदी 
    या 
हार हार मोदी 
घनश्याम वशिष्ठ

Sunday, 16 March 2014

वोट की चोट   ....... 
लिए हथौड़ा सोचता, कहाँ लगाऊं चोट 
सिस्टम  सब  हुआ , पुर्ज़ा  पुर्ज़ा खोट
घनश्याम वशिष्ठ

Saturday, 8 March 2014

ये लड़ीं हैं , अश्क़ के सैलाब से ,
बन गईं सूरज प्रखर ,महताब से
घनश्याम वशिष्ठ

Wednesday, 5 March 2014

मेरे पक्ष में उठे, कई हाथ यूं तो ,
काश  …इनमें  पत्थर भी होते 
घनश्याम वशिष्ठ